New Delhi: ये कहानी एक ऐसे शख्स की जो अपने बिज़नेस Idea में 17 बार फेल होने के बाद 18वीं बार सफल हुआ और कर डाला 40 हजार करोड़ की Company का निर्माण। सफलता उसी को मिलती है, जो संघर्ष से पीछे नहीं हटते. इसका सबसे बड़ा उदाहरण Ankush Sachdeva की success story में दिखाई देता है. Ankush ने आईआईटी (IIT) से Graduation करने के बाद नौकरी शुरू की और Microsoft जैसी reputed Company में बतौर Intern करियर भी शुरू किया. लेकिन, नौकरी में उनका मन नहीं लगा और अपना बिजनेस शुरू करने की सोचा . उन्होंने एक के बाद एक 17 Ideas पर काम किया, लेकिन सभी फेल हो गए.Ankush Sachdeva ने अपना काम शुरू करने के लिए 17 Start-ups में हाथ आजमाया. एक के बाद एक सभी फेल होते गए, लेकिन Ankush ने हार नहीं मानी. आखिरकार 18वीं बार में उन्होंने अपने 2 साथियों संग मिलकर ऐसा कारनामा किया आज हजारों करोड़ की कंपनी खड़ी हो गई.
America और Europe सहित दुनिया के तमाम देशों में उनका कारोबार फैला है और करोड़ों की संख्या में उनके यूजर्स भी तैयार हो चुके हैं. सचदेवा ने 18वीं बार के प्रयास में अपने IIT के दो मित्रों का भी सहयोग लिया. Farid Ahsan और Bhanu singh के साथ मिलकर उन्होंने Share chat App बनाया. इन तीनों ने facebook और whatsup पर कुछ ऐसे यूजर्स की तलाश की जो कुछ नया यूज करना चाहते थे. इसके बाद January, 2015 में Share Chat की Parent Company, Mohalla Tech Pvt Ltd की स्थापना की. इसके बाद October 2015 में Share chat को लांच किया.
शुरुआत में इसे हिंदी, मराठी, मलयालम और तेलुगु भाषा में लांच किया गया.5 अरब डॉलर का मार्केट App Share Chat का हेडक्वार्टर Bangluru में है, लेकिन यह कंपनी अमेरिका-यूरोप सहित दुनिया के कई देशों में अपना कारोबार फैला चुकी है. आज करोड़ों की संख्या में इस App के यूजर हैं तो Company ने करीब 1,000 लोगों को सीधे तौर पर नौकरियां भी दी है. June, 2022 में Share chat ने फंडिंग हासिल की थी, तब Company की Value 5 अरब डॉलर (40 हजार करोड़ रुपये) से ज्यादा आंकी गई थी.
IIT कानपुर से की पढ़ाई अंकुश सचदेवा ने IIT कानपुर से 2015 में ग्रेजुएशन किया. इससे पहले समरविले स्कूल से अपनी 12वीं पास की थी. मई से जुलाई, 2014 तक अंकुश ने Microsoft में बतौर Intern भी काम किया था. Ankush अभी Share Chat में बतौर CEO काम कर रहे हैं. Company का वैल्यूएशन भी अब 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
https://www.instagram.com/asiapsiholog_family/