क्यों Amitabh Bachhan के करिदार को ‘शोले’ में मारा गया? Rohit Shetty का बड़ा बयान

Bollywood: शोले हिंदी फिल्म Industries की क्लासिक्स फिल्मों में से एक हैं.जिसमे Amitabh और Dharmendra थे रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी फिल्म उस समय की Superhit Film थी. हाल ही में Rohit Shetty ने फिल्म से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया है. Rohit ने इंटरव्यू में बताया है कि Amitabh bachhan के किरदार को क्यों मारा गया था और धर्मेंद्र के किरदार को क्यों बचा गया.

शानदार संगीत, दमदार एक्शन, और टॉप के कलाकार और निर्देशक. फिल्म शोले में ये सारी बातें मौजूद थीं. फिर भी जब फिल्म रिलीज़ होती है, तो पहले चार दिनों तक इसे लोग भाव नहीं देते. मेकर्स घबरा जाते हैं. अपने ही फैसले पर शक होता है. फिर बात यहां तक पहुंच जाती है कि इस फिल्म को दोबारा शूट किया जाएगा. पर पांचवें दिन ही फिल्म और इससे जुड़े किरदारों की तकदीर पलट जाती है. और शोले देश के इतिहास की सबसे कामयाब फिल्म बन जाती है.

amitabh

फिल्म शोले को लेकर किए खुलासे

Rohit Shetty ने फिल्म शोले को लेकर कई खुलासे किए हैं उन्होंने बोला कि फिल्म रिलीज होने के चार दिनों तक नहीं चली थी. इसके बाद Makers ने फिल्म को फिर से शूट करने का फैसला किया थ. किसी को गबर की आवाज सही नहीं लगी तो किसी को Amitabh bachhan का मारना पसंद नहीं आया था. क्योंकि फिल्म रिलीज तक वह बड़े स्टार बन चुके थे.

ये था कारण Amitabh  मरने का

Rohit Shetty ने बोला कि फिल्म में Amitabh bachhan का किरदार एक दोस्त का था. उन्होंने अपनी एक्टिंग से उस किरदार में जान डाल दी थी. फिल्म में उनका हर एक सीन धर्मेंद्र जी के साथ फिल्म में उनका काम काफी अच्छा था. उस समय छोटे एक्टर की फिल्म में मौत हो जाती थी. Amitabh जी धरम जी के सामने कम हीरो थे इसी वजह से उनकी मौत हुई और धरम जी के किरदार की मौत नहीं हुई. वहीं Zanjeer और Deewar रिलीज के बाद Amitabh Bachhan बड़े स्टार बन गए थे.

sholey

1975 में रिलीज हुई फिल्म

शोले 1975 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म उस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी. फिल्म को थिएटर में रिलीज होने के बाद लगभग साढ़े चार साल तक चली थी.

1 thought on “क्यों Amitabh Bachhan के करिदार को ‘शोले’ में मारा गया? Rohit Shetty का बड़ा बयान”

Leave a Comment