Big Boss 17 Finale: सलमान खान के रियलिटी शो Big Boss 17 को अपना विनर मिल गया. स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui बिग बॉस 17 के विनर बने हैं. Big Boss 17 की ट्रॉफी Munawar Faruqui ने अपने नाम की. उन्हें 50 लाख की प्राइज मनी, एक शानदार ट्रॉफी और एक चमचमाती Car. वहीं अभिषेक कुमार शो के फर्स्ट रनरअप रहे. मुनव्वर और अभिषेक बिग बॉस के घर के आखिरी मोमेंट में काफी इमोशनल हो गए थे.
इसी सीजन में Big Boss के घर में 17 contestants की एंट्री हुई थी, जिसके बाद Finale तक घर में केवल पांच finalist रह गए थे, जिनमें से एक-एक करे तीन और घर से बेघर हो गए और ट्रॉफी के लिए दो दावेदाव बचे Munawar Faruqui और Abhishek Kumar. इन दोनों दमदार कंटेस्टेंट्स में से Munawar Faruqui शो के विनर रहे और Abhishek Kumar दूसरे नंबर के रनरअप रहें.
कौन हैं Munawar Faruqui?
Munawar Faruqui एक जाने-माने standup comedian हैं, जो Big Boss से पहले कंगना रनौत का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के विनर भी रह चुके हैं. इसके अलावा वो किसी ने किसी वजह से विवादों में भी रहते हैं. उनका नाम सबसे पहले उनके हैदराबाद कॉमेडी शो को दौरान आया था. हालांकि, फैंस उनको खूब पसंद करते हैं.
50 लाख प्राइज मनी मिला
इसके साथ ही अगर ‘Big Boss 17’ की प्राइज मनी के बारे में बात करें तो हर साल शो की प्राइम मनी में काफी बदलाव किया जाता है. पिछले साल Big Boss 16 की प्राइज मनी 31 लाख 80 हजार रुपये तक थी, जो Rapper MC Stan को मिली थी. वहीं, इस सीजन में शो के विनर Munawar Faruqui को 50 लाख रुपये मिला . इसके अलावा शो की चमचमाती ट्रॉफी और एक कार भी मिलेगी, जो क्रेटा कार होगी Hyundai की तरफ से.
कौन-कौन थे Finalist?
Big Boss शो के फिनाले में पहुंचने वाले टॉप 5 finalist contestants के बारे में बात करें तो इस सीजन में Big Boss के घर में 17 contestants ने कदम रखा था, जिनको पछाड़ते हुए Mannara Chopra, Abhishek Kumar, Munawar Farooqui, Ankita Lokhande और Arun Mashettey थे, जिनमें से दो contestants ने बाजी मारी और Munawar Faruqui विनर के तौर पर चुने गए.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!