How to Update Kyc in Fastag: आज FasTag KYC का आखिरी दिन है. अगर आज यानी 31 January, 2024 तक FasTag KYC नहीं कर पाते हैं तो कल से यानी 1 February से आपको डबल टोल चुकाना पड़ेगा. तो चलिए आपको घर बैठे FasTag KYC करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं.
ऐसे घर बैठे करें KYC
- सरकार की आधिकारिक वेबसाइट
- fastag.ihmcl.com पर जाएं.
- मोबाइल नंबर और पासवर्ड या OTP के साथ अकाउंट लॉग इन करें.
- डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड मेन्यू में MY PROFILE ऑप्शन चुनें.
- यहां आप KYC के समय सबमिट की गई प्रोफाइल डीटेल्स देख सकते हैं.
- KYC के सब-सेक्शन में ‘Customer Type’ में जरूरी जानकारी भरें.
FasTag अपडेट के लिए इन Documents की जरूरत होगी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वाहन के पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी)
कैसे करना होगा KYC
National Highway Authority of India (NHAI) ने कुछ दिन पहले One Vehicle One Fastag Campaign शुरू किया था. इसके तहत अगर आपने अब तक KYC नहीं करवाया है तो 31 जनवरी के बाद FasTag का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. National highway पर बनी सड़कों पर जाने के समय एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश करने के लिए हर किसी को तय टोल चुकाना होता है. NHAI ने यह भी कहा कि अगर FASTag का बैलेंस बचा है, लेकिन आपने केवाईसी नहीं करवाई है तो FasTag 31 जनवरी, 2024 के बाद Inactive कर दिए जाएंगे.
Toll plaza से गुजरने के लिए FASTags Mandatory
भारत सरकार ने 15 फरवरी, 2001 से सभी गाड़ियों के लिए FASTags Mandatory कर दिया था. इसक बाद टोल प्लाजा से गुजरने वाली सभी गाड़ियों के लिए FASTags Mandatory कर दिया था. इसका फायदा यह है कि आपको एक्सप्रेस वे से गुजरने के समय लंबी-लंबी लाइन लगाने की जरुरत नहीं होगी. आप आसानी से बिना रुके एक्सप्रेस वे से गुजर सकते हैं. आपकी Vehicle पर लगे FASTag स्टिकर के जरिए FasTag बैलेंस से toll booths पर सेंसर/स्कैनर से टोल टैक्स कट कर लिया जाता है.
ऑनलाइन केवाईसी के अलावा आप ऑफलाइन भी फास्टैग केवाईसी अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको FASTag जारी करने वाले बैंक में जाना होगा. वहां जाकर केवाईसी फॉर्म लेकर उसमें सभी डीटेल्स भरकर जमा कर दें. इसके बाद आपके fasTag अकाउंट का केवाईसी हो जाएगा.