Two arrested for robbing items and truck in Phulwari Sharif Patna

Phulwari Sharif Patna : राहगीरों व ट्रकचालकों से लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार

truck drivers

Phulwari Sharif . पुलिस ने Phulwari Sharif Patna एम्स रोड में ट्रक चालकों और मोटरसाइकिल सवार से लूटपाट और छीनतई करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को पूछताछ में इन्होंने अपने अन्य सहयोगियों का भी नाम बताया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गुपचुप तरीके से छापामारी कर रही है.

थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि काफी दिनों से Phulwari Sharif Patna एम्स जाने वाले मुख्य मार्ग पर राहगीरों, मोटरसाइकिल व साइकिल सवार और ट्रक चालकों से हथियार के बल पर सुनसान देख लूटपाट करने वाले गिरोह सक्रिय था. लगातार सूचना के सत्यापन के बाद बीती रात दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें रेंजय कुमार पिता लाल दास पंडित एवं ईसापुर अमरूदी बगीचा निवासी मोहम्मद सोनू पिता मोहम्मद शकील शामिल हैं. ये लोग एम्स रोड में बाइक सवार व टेंपो चालकों से उनका मोबाइल व पैसा लूट लेता था.

Phulwari sharif Patna

 

1 thought on “Two arrested for robbing items and truck in Phulwari Sharif Patna”

Leave a Comment