New Delhi: New Zealand दौरे पर गई Pakistan टीम के लिए कुछ भी सही नहीं गुजर रहा है. 5 मैचों की T20 series में वह पहले 3 मैच गंवाकर series हार गई है और अब उस पर series में clean sweep का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच New Zealand के DJ ने पाकिस्तानी खिलाड़ी Azam Khan से मौज ली तो पाकिस्तानी फैन्स को वह भी नगवार गुजरा है. पाकिस्तानी फैन्स इसे अपने खिलाड़ी की बेइज्जती करार दे रहे हैं और उन्होंने PCB से इस मामले को NZ cricket board के सामने उठाने की मांग की है.
दरअसल बुधवार को Dunedin में खेले गए तीसरे T20 मैच में पाकिस्तान की टीम 225 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. पारी के 11वें ओवर में उसके विकेटकीपर बल्लेबाज Azam Khan बैटिंग पर उतरे तो New Zealand के DJ ने उनकी एंट्री में जो म्यूजिक प्ले किया पाकिस्तानी फैन्स उससे नाराज हैं. यह म्यूजिक WWE स्टार Big Show की रिंग में एंट्री के वक्त बजता है, जिसे Azam Khan के फैन्स ने आड़े हाथ लिया.
दरअसल Azam Khan पाकिस्तान की वजनी खिलाड़ी हैं, जिसके चलते न्यूजीलैंड के DJ ने उनकी तुलना Big Show से कर दी, जो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रास नहीं आ रहा है. मैच में Azam Khan की बैटिंग की बात करें तो उन्होंने यहां 7 गेंदें खेलकर 10 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का शामिल था. Pakistan की टीम यहां 5 रनों से मैच हार गई. लेकिन फैन्स को Azam Khan के साथ DJ के व्यवहार पर नाराजगी है.
आजकल Cricket में और भी रोमांच भरने के इरादे से अब दर्शकों के मनोरंजन के लिए मैदान पर DJ भी मौजूद होते हैं, जो हर टीम के खिलाड़ियों के लिए खास-खास म्यूजिक प्ले करते हैं. हाल ही में South Africa दौरे पर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी Keshav Maharaj के लिए Bollywood का सॉन्ग ‘राम सिया राम’ प्ले हो रहा था, जिसपर Maharaj ने खुशी जताई थी.
Excellent