Alvida Jumma: इस बार 50 हजार लोगों ने Patna के गांधी मैदान और 25 हजार लोगों ने Hajj भवन में आखिरी जुमे की नमाज अदा की…

Alvida Jumma: 05 अप्रैल यानी आज रमजान का आखिरी जुम्मा (Alvida Jumma) है। आज इबादत गाहों और मस्जिदों में Alvida Jumma की नमाज पढ़ी गई । पटना के गांधी मैदान में इस बार 50 हजार लोगों ने और हज भवन में 25 हजार लोगों ने Alvida Jumma नमाज पढ़ने का इंतजाम किया गया था इससे पहले 30 से 40 हजार लोगों के नमाज पढ़ने का इंतजाम रहता था।

Alvida Jumma

Patna में लोगों ने Alvida Jumma की नमाज अदा की 

बिहार समेत पूरे देश में ईद 10 या 11 अप्रैल को होगा इसका एलान चांद देखे या नहीं देखे जाने के बाद ही होगा। वहीं सऊदी अरब में एक दिन पहले  ही चांद का दीदार हो जायेगा। वहां एक दिन पहले ईद मनाई जाएगी। इसलिए पूरी संभावना है कि बिहार मैं भी 10 अप्रैल को ईद मनाई जाए। वहीं ईद की नमाज के वक्त का मस्जिद समितियों द्वारा एलान कर दिया गया है। पटना के हज हाउस में 7:00 बजे ईद की नमाज और गांधी मैदान में 7:30 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी।

इधर, ईद को लेकर पूरे बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिले के एसपी से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया गया है। वहीं पटना में ईद को लेकर मुख्य जगहों पर 298 मजिस्ट्रेट और 6 हजार जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था में रेप की कंपनियों को लगाया गया है। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने गांधी मैदान में ईद की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का निर्देश जारी किया गया है।

ramadan

ईद की नमाज पर नजर रखने के लिए स्पेशल टीम

पटना एसएसपी ने कहा कि ईद की नमाज को लेकर सुरक्षा पूरी तरह से चाक-चौबंद है। सभी थानों द्वारा शांति समिति की बैठक कर ली गई है। वैसे लोग जिन पर पहले से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप हैं। उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और कई लोगों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। वही पटना पुलिस की एक स्पेशल टीम सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म को पुलिस मुख्यालय द्वारा मॉनिटर किया जा रहा है।

गांधी मैदान में 50 मजिस्ट्रेट 100 पुलिस पदाधिकारी और 500 पुलिस बल की तैनाती की गई है। लोगों से अपील है कि हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखें किसी भी तरह की अफवाह पर ना ध्यान दें, अगर कोई विधि व्यवस्था में बाधा पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

patna

1 thought on “Alvida Jumma: इस बार 50 हजार लोगों ने Patna के गांधी मैदान और 25 हजार लोगों ने Hajj भवन में आखिरी जुमे की नमाज अदा की…”

Leave a Comment