Patna News Today Bihar की राजधानी Patna के कई मुहल्ले में आज शाम 5 बजे तक बिजली कटी रहेगी। बिजली कटौती की शुरूआत आइजीआइएमएस पावर सब स्टेशन से जुड़े राजाबाजार फीडर से होगी। इन मुहल्लों में राजाबाजार दुर्गा आश्रम गली शेखपुरा नेहरुपथ शामिल हैं। इसके अलावा भी कई मुहल्लों में बिजली नहीं रहेगी। इस चलते लोगों को काफी परेशानी हो सकती है।
Patna विद्युत संरचना सुदृढ़ करने और प्रोजेक्ट के कार्य के लिए शनिवार की सुबह 7.30 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच बिजली कटौती होगी। बिजली कटौती की शुरूआत आइजीआइएमएस पावर सब स्टेशन से जुड़े राजाबाजार फीडर से होगी। सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक बंद रहेगा। इस कारण राजाबाजार, दुर्गा आश्रम गली, शेखपुरा, नेहरुपथ में बिजली नहीं रहेगी।
सुबह 8.00 बजे से 11.00 बजे तक बोर्ड कालोनी पीएसएस से जुड़े शिवपुरी, महेश नगर, नाला पर, राजधानी गैस गोदाम के आसपास बिजली नहीं रहेगी। दिन के 11.00 बजे से 4.00 बजे तक अली नगर कालोनी, अनीसाबाद गोलंबर तथा दिन के 11.00 बजे से 1.00 बजे पाटलिपुत्र पीएसएस से जुड़े अल्पना मार्केट, विवेकानंद पार्क, पाटलिपुत्र गोलंबर, केदारकुंज रोड एक और तीन, न्यू पाटलिपुत्र कालोनी में बिजली नहीं रहेगी।
प्रोजेक्ट के कार्य के लिए दिन के 11.00 बजे से 5.00 बजे तक शिवपुरी में सोना इनक्लेब, राजापुर गेट 22, विद्यापति मार्ग, फ्रेजररोड, बेउर में जोड़ा कुंआ, टेंपो स्टैंड दानापुर, न्या टोला, लालबाबू मार्केट, पुनाईचक नरेश टी सहित 20 से अधिक स्थानों पर बिजली कटौती होगी।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.