ये तीन मंदिर हमें दे दो तो हम किसी मस्जिद की तरफ देखेंगे भी नहीं; Ram Janmabhoomi के कोषाध्यक्ष Govind Dev Giri Maharaj ने कहा!

Pune: Ram Janmabhoomi Trust के कोषाध्यक्ष, Govind Dev Giri Maharaj ने 04 February रविवार को काशी, मथुरा को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने Pune में एक कार्यक्रम के दौरान Press Conference में कहा, अयोध्या के बाद काशी और मथुरा के धार्मिक स्थलों का शांति से मिल जाए तो उन्हें अन्य मंदिरों को “मुक्त” कराने की इच्छा नहीं है।उन्होंने अयोध्या राम मंदिर, ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि का जिक्र किया. “हमें अन्य मंदिरों की ओर देखने की भी इच्छा नहीं है अन्य सभी मंदिरों से संबंधित मुद्दों को छोड़ देंगे.

govind dev giri maharaj

Govind Dev Giri Maharaj ने Press Confrence में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि मैंने पहले ही बता दिया है कि तीन मंदिर शांति से मिल जाने के बाद हम अन्य मंदिरों पर ध्यान देने की इच्छा भी नहीं करते हैं, क्योंकि हम लोगों को भविष्य में जीना है. भूतकाल में नहीं जीना है. देश का भविष्य अच्छा होना चाहिए तो इसलिए यदि समझदारी के साथ ये तीन मंदिर (अध्योया, काशी, मथुरा) हमें प्रेम से मिल जाते हैं, फिर हम सारी अन्य बातों को भूल जाएंगे.

एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन लोगों को भी प्यार से समझाएंगे. देखो इन सभी स्थानों के लिए एक बात नहीं बोली जा सकती. कहीं-कहीं समझदार लोग होते हैं, कहीं-कहीं समझदार लोग नहीं होते हैं. जहां जैसी स्थिति है वहां उसी प्रकार से लोगों को समझाने की कोशिश करें. हम किसी भी प्रकार देश में disturbance नहीं होने देंगे.

कौन हैं Govind Dev Giri Maharaj

Ram Janmabhoomi Trust के कोषाध्यक्ष Govind Dev Giri Maharaj अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर 4 फरवरी से 11 फरवरी के बीच कई धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में वह Pune के आलंदी पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया था. इस कार्यक्रमों में RSS प्रमुख मोहन भागवत और श्री श्री रविशंकर सहित अन्य लोग ने भी भाग लिया.

ram janabhoomi

2 thoughts on “ये तीन मंदिर हमें दे दो तो हम किसी मस्जिद की तरफ देखेंगे भी नहीं; Ram Janmabhoomi के कोषाध्यक्ष Govind Dev Giri Maharaj ने कहा!”

Leave a Comment