Rajat Patidar: Rajat Patidar को India और England के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज को डेब्यू का मौका मिला है। मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले Rajat patidar भारत की वनडे टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं।Rajat Patidar का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में कमाल का रहा है.
कहाँ हो रहा है Rajat Patidar 2nd Test
India और England के बीच टेस्ट सीरीज का 2nd Test match विशाखापट्टनम के Y S Rajasekhar International Cricket Stadium में मुकाबला शुरू हो चुका है. इस मुकाबले में India ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. India की ओर से इस मैच में युवा स्टार बल्लेबाज Rajat Patidar को अपने टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. Rajat patidar को भारतीय टीम में लगातार शामिल करने की मांग की जा रही थी. आखिरकार उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका मिल गया है.
कौन हैं Rajat Patidar
Rajat Patidar को England के खिलाफ भारतीय दल में शामिल होने का मौका उस वक्त मिला जब सीरीज के पहले विराट कोहली ने Personel कारणों से पहले दो मैच से अपना नाम वापस ले लिया. मध्य प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले Rajat Patidar का प्रदर्शन अब तक कमाल का रहा है. उन्होंने अब तक अपने करियर में 55 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 12 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 4 हजार रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 45.97 का रहा है.
List A मैचों में भी RajatPatidar का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है. उन्होंने 58 List A मैचों में 3 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 1985 रन बनाए हैं. List A में रजत ने 50 T20 मुकाबले भी खेले हैं. T20 में उन्होंने 1 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 1640 रन बनाए हैं.
वनडे में कर चुके हैं India के लिए डेब्यू
Test Match से पहले Rajat Patidar India के लिए वनडे में डेब्यू कर चुके हैं. Rajat Patidar ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पिछले साल दिसंबर में अपना वनडे डेब्यू किया था. अपने वनडे डेब्यू कर Rajat padidar कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हुए थे. Internation Cricket के अलावा Rajat विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से IPL खेलते हैं.