Indigo Flight बनी ट्रेन का जनरल डिब्बा! खड़े यात्री को लेकर उड़ा जहाज…

Indigo Flight: भारतीय ट्रेनों के जनरल डिब्बों में खचाखच भरी यात्रियों की भीड़ के किस्से आम हैं. हालांकि, फ्लाइट में कभी ऐसी स्थिति देखने को नहीं मिलती है. अगर आपसे कहा जाए कि फ्लाइट में भी ऐसा ही हुआ है और वो भी भारत में ही तो शायद आपको विश्वास नहीं होगा. दरअसल, Indigo Flight की एक फ्लाइट में ऐसा ही नजारा दिखा.

मुंबई से वाराणसी की एक Indigo Flight में मंगलवार (21 मई) को ऐसा ही नजारा सामने आया. इंडिगो की ये फ्लाइट ओवरबुक होने की वजह से बहुत से यात्री फ्लाइट में पीछे की तरफ खड़े थे. चौंकाने वाली बात ये रही कि फ्लाइट ने बाकायदा टेकऑफ भी कर लिया था. हालांकि, बाद में फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.

Indigo Flight

Indigo Flight के आखिर में खड़ा था यात्री

ये घटना मुंबई के Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport पर सामने आई. सुबह करीब आठ बजे मुंबई से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में Crew member को एक शख्स एयरक्राफ्ट के सबसे आखिर में खड़ा दिखाई दिया. उस समय तक जहाज उड़ान भरने ही वाला था.

जैसे ही Crew member ने यात्री को खड़े हुए देखा तो पायलट को इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद फ्लाइट को वापस टर्मिनल पर लाया गया. हालांकि, इस बारे में एयरलाइंस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें कि आमतौर पर एयरलाइंस खाली जाने से बचने के लिए फ्लाइट को ओवरबुक कर लेती हैं.

flights

टर्मिनल पर वापस लाई गई Indigo Flight

एक यात्री ने बताया कि फ्लाइट को वापस टर्मिनल में लाने के बाद उस शख्स को नीचे उतारा गया. उन्होंने कहा कि एयरलाइंस की ओर से सभी के केबिन बैगेज चेक किए गए और फ्लाइट को टेकऑफ करने में करीब एक घंटे की देरी हो गई.

DGCM की ओर से 2016 में जारी किए गए नियमों के मुताबिक एयरलाइन की ओर से अगर फ्लाइट के उड़ान भरने के एक घंटे के अंदर यात्री को दूसरी फ्लाइट उपलब्ध करा दी जाती है तो उसे यात्री को कोई मुआवजा नहीं देना होता है.

Train

Leave a Comment