IPL-2024: June में होने वाले Worldcup से पहले सारी निगाहें IPL पर हैं, लेकिन लीग का कार्यक्रम अब तक जारी नहीं हुआ है। IPL की Governing Council के Chairman अरुण सिंह धूमल ने बताया है कि इस बार लीग का कार्यक्रम एक साथ नहीं बल्कि चरणों में जारी किया जाएगा। ऐसा लीग और आम चुनाव के आपस में टकराने के चलते हो रहा है। लीग को दो माह के अंदर कराना है। इसका आयोजन 21 या 22 March से 25 या 26 May तक संभव है।
Worldcup से एक सप्ताह पहले खत्म होगी League
धूमल बताते हैं कि IPL और Women’s Premier League (WPL) की तैयारियों पर काम चल रहा है। WPL February के मध्य से 10 March तक और IPL 21, 22 March से शुरू कर 25, 26 May तक खत्म करने की योजना है। T-20 Worldcup June में America और west indies में शुरू होने जा रहा है। India का मैच 4 June को है। कोशिश यह रहेगी कि हम इससे एक सप्ताह पहले IPL को खत्म कर लें। इस बार की चुनौती यह है कि देश में आम चुनाव हैं। ऐसे में पूरे IPLका कार्यक्रम एक साथ जारी करना संभव नहीं होगा। चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद कई चीजें निर्भर करेंगी।
Double header की बढ़ सकती है संख्या
धूमल कहते हैं कि लीग के double header (एक दिन में दो मैच) की संख्या बढऩे की उम्मीद है। यह देखना होगा कि कौन से राज्य में कब चुनाव होने हैं। अगर किसी राज्य में चुनाव के चलते लीग के मैचों में अंतर देना पड़ा तो double header की संख्या बढ़ सकती है। हमारी कोशिश यही रहेगी कि पहले जितने double header होते थे उतने ही हों।
Opening and Closing Ceremony भी होगा
धूमल ने कहा कि हमारी टीम केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से लगातार बात कर रही है। उसी के अनुसार हम काम कर रहे हैं। March से April के बीच पहले चरण की घोषणा हम जल्द करेंगे। उसके बाद चुनाव की तिथियां घोषित होने की उम्मीद है। तब हम बाकी राज्यों में किस तरह लीग करानी है, उसे निर्धारित करेंगे। IPL की openning और closing ceremony भी कराई जाएगी।
WPL, World की दूसरी सबसे बड़ी महिला लीग
WPL पिछली बार Mumbai में हुई थी, लेकिन इस बार Franchises and fans को ध्यान में रखते हुए इसे दो शहरों Bangluru और Delhi में कराने की कोशिश हो रही है। Women Premier League हमने पिछले वर्ष शुरू की थी, लेकिन जिस तरह का Fans and Franchises की ओर से लीग को लेकर प्रतिक्रिया आई है, उससे यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी महिला लीग बन गई है। यह बड़े गौरव की बात है। दुनिया के दूसरे क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेटर भी इससे जुडऩा चाहते हैं। यह बड़ी बात है। इस लीग के बाद हमारी राज्यों की अकादमी में एकदम से महिला क्रिकेट की मांग बढ़ गई है।
IPL kya baat hain ab maza ayegaa naa
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.