Karan Jouhar का चैट शो ‘Coffee with Karan‘ का 8th सीजन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में इस शो में Nitu kapoor मेहमान बनकर पहुंचीं.
‘Coffee with Karan ‘ में नीतू कपूर ने पैपराजी के प्रति जया बच्चन के व्यवहार को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जया बच्चन क्यों फोटोग्राफर्स पर चिल्लाती हैं.
Nitu Kapoor पैपराजी के साथ काफी फ्रेंडली बिहेव करती हैं. वह अक्सर फोटोग्राफर्स के सामने पोज देकर फोटोज़ क्लिक करवाती हैं. उन्होंने करण जौहर के शो में कहा कि शायद जया बच्चन जानबूझ कर पैपराजी के साथ ऐसा बर्ताव करती हैं.
‘Coffee with Karan’ शो में नीतू कपूर ने जया बच्चन को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है कि जयाजी जानबूझकर ऐसा करती हैं. उन्होंने ऐसा एक बार किया था और अब वह जानबूझकर ऐसा करती है. वह ऐसी नहीं हैं. वह इतनी सुंदर हैं.‘
इसके बाद करण जौहर ने कहा कि मुझे लगता है कि पैपराजी भी इसे एंजॉय करते हैं. इस पर नीतू ने जवाब देते हुए कहा कि ‘वे (Photographers) इसे enjoy करते हैं और वह भी इसका आनंद लेती हैं. मुझे लगता है कि वे सभी आपस में मिले हुए हैं.‘
करण जौहर के शो ‘Coffee with Karan ‘ में नीतू कपूर ने रेखा के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बात की. उन्होंने रेखा को लेकर कहा कि वह बहुत स्वीट हैं.
नीतू कपूर से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे सच में नहीं पता कि इसकी शुरुआत कैसे हुई. वह बहुत ही मिलनसार इंसान हैं. वह बहुत स्वीट हैं. वह मुझे बिना बताए ही मिलने के लिए चली आती थीं. वह बहुत फनी थीं और वह खूब मिमिक्री करती थीं.‘
![](https://samachaarexpress.com/wp-content/uploads/2024/01/Jaya-Bachhan-के-बारे-में-Nitu-kapoor-ने-ये-क्या-कह-दिया-रेखा-को-बताया-स्वीट.png)