Juhi Chawla के एक ना ने बर्बाद कर दिया करियर, क्यों ठुकराई Madhuri Dixit की ये blockbuster मूवी

Bollywood: 90 के दशक में Bollywood पर Actress Juhi Chawla का खूब बोलबाला था. Actress ने इस दौर में हर बड़े स्टार के साथ काम किया और खुद को Superstar का दर्जा भी दिलाया. लेकिन फिर Actress की लाइफ में एक ऐसा वक्त आया, जब उनकी एक छोटी सी गलती ने उनके बने बनाए करियर को तबाह कर दिया और इसका फायदा सीधा 90s की एक्ट्रेस Karishma Kapoor को मिला.

madhuri

दरअसल ये किस्सा साल 1997 का है. जब Karishma Kapoor, Shahrukh Khan और Madhuri Dixit की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था और तगड़ा कलेक्शन कर Blockbuster हिट रही.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद Karishma Kapoor नहीं थी. दरअसल वो Madhuri Dixit के साथ Juhi Chawla की जोड़ी बनाना चाहते थे. लेकिन उस वक्त पर जूही बड़े स्टार्स के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर रही थी.

Juhi

ऐसे में Juhi Chawla नहीं चाहती थी कि वो ‘दिल तो पागल है’ में साइड हीरोइन का रोल करें. इसलिए उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी. लेकिन तब जूही नहीं जानती थी कि ये ना उनके बने बनाए करियर को तबाह कर देगी.

वहीं ‘दिल तो पागल है’ Blockbuster हुई तो करिश्मा का किस्मत चमक उठी और उनके खाते में बीवी नंबर 1, हसीना मान जाएगी, हम साथ साथ हैं, जानवर और दुल्हन हम ले जाएंगे जैसी हिट फिल्में आई. जिनके जरिए वो हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार बन गई.

madhuri

Leave a Comment