MARUTI की जल्द आने वाली है पहली EVX Electric Car, खरीदने के लिए जेब में पैसे रखिये तैयार!

Maruti Suzuki Electric Car: अगर आप नई Electric car खरीदने के इंतजार में बैठे हैं, तो आपकी ये ख्वाहिश पूरी हो सकती है. क्योंकि Maruti suzuki company कभी भी अपनी Electric Car को लॉन्च कर सकती हैं.भारतीय कार बाजार में जहां एक तरफ TATA, Mahindra, Hyundai ने अपनी Electric कारें लॉन्च कर दी हैं. वहीं देश की सबसे बड़ी कार सेलर कंपनी Maruti Suzuki भी अपनी पहली Electric Car लाने की तैयारी कर रही है. जानिए Maruti EV आखिर कब लॉन्च होगी.

car

देश की दिग्गज Auto Maker Maruti Suzuki अपनी पहली  eVX लॉन्च करने वाली है. Company इसका खुलासा कई बार कर चुकी है. ये एक SUV है. कंपनी इसके सिंगल चार्ज पर इसके 550 किमी तक की ड्राइविंग रेंज का दावा कर रही है.

Maruti Suzuki अपनी पहली Electric Car को new financial year 2024-2025 में लॉन्च कर सकती है. कंपनी काफी समय से इस Electric SUV पर काम कर रही है, इसके concept model को eVX नाम दिया गया है. अभी ये कार testing phase में है. इस कार का प्रोडक्शन Maruti Suzuki की Hansalpur, Gujarat Facility में किया जा रहा है.

इस Electric Car को लेकर Suzuki Motor Corporation ने गुजरात सरकार के साथ मार्च 2022 में एक memorandum साइन किया था. इस agreement के तहत कंपनी अपनी Electric Car बनाने के लिए Hansalpur Plant में 3100 करोड़ रुपये invest करेगी. फिलहाल इस plant में कितनी कारें Manufacture की जाएंगी, लेकिन Upcoming Maruti Electric Car की काफी डिटेल्स लीक हो चुकी हैं.

suv

Maruti Suzuki की Electric Car में क्या होगा खास

Company के मुताबिक ये Electric SUV High specifications के साथ आएगी. इसमें 60kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा. इस Electric Car को एक बार फुल चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी. ये Electric SUV नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है.

Maruti eVX SUV की लंबाई 4.3 मीटर होगी, इसके concept model की चौड़ाई 1.8 मीटर, ऊंचाई 1.6 मीटर और व्हीलबेस 2.7 मीटर था. उम्मीद है कार का production model भी इसी साइज में होगा.

car

Maruti Suzuki ने अपने SMG Plant में तीन मिलियन कारों का Production पूरा कर लिया है. इस plant में Dezire, Swift, Tour S, Baleno और Fronx की manufacturing की जाती है. इस Plant में एक साल में 7.5 लाख गाड़ियां तैयार की जाती हैं.

भारत में लॉन्च होने के बाद Maruti Suzuki eVX का मुकाबला Mahindra XUV400, MG ZS EV और Hyundai की अपकमिंग electric creta से होगा.

ज्यादातर automaker तेजी से electric segment में अपने पैर पसार रहीं हैं, जिसकी जरुरत भी महसूस की जा रही है. साथ ही ग्राहकों का झुकाव भी EV काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है.

maruti

Leave a Comment