NEW DELHI: Sagar Cements के SHARE ने 20 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है. लेकिन पिछले 3 महीने से Sagar Cements के शेयरों में गिरावट आई है और यह जनवरी में अपने एक साल के हाई से 31 फीसदी नीचे आ चुके हैं. हालांकि, ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि यह इस शेयर में खरीदारी का शानदार मौका है. अभी इस शेयर की कीमत 208.55 रुपये है. 2 अप्रैल 2004 को यह SHARE केवल 1.57 रुपये का था.
अगर तब किसी ने इस SHARE में 76,000 रुपये लगाए होते तो आज वह केवल इस स्टॉक के दम पर करोड़पति हो गया होता. अभी गिरावट के बाद के ब्रोकरेज फर्म इससे खरीदारी का अच्छा मौका बता रहे हैं. यह शेयर अभी के मौजूदा लेवल 208 रुपये से 18 फीसदी ऊपर जा सकता है.
SHARE की चाल
पिछले एक साल में शेयरों की चाल देखें तो यह 29 मार्च 2023 को यह 180 रुपये के आसापस था जो इसका 1 साल का न्यूनतम स्तर भी था. वहीं, 9 महीने बाद इस स्तर से करीब 70 फीसदी उछलकर ये शेयर 304.65 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था. यह इस शेयर का एक साल का हाई थी. अब इस लेवल से यह 31 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
Sagar Cements आगे कैसे रहेगी
Money control की एक रिपोर्ट के अनुसार, अच्छी डिमांड, सरकार का इंफ्रा पर फोकस, Sagar Cements कंपनी की लागत घटाने का प्रयास और ऑपरेशनल एफिसिएंसी बढ़ाने पर जोर कंपनी के भविष्य के लिए अच्छा दिखता है. इससे कंपनी की ग्रोथ और मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा. ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी परिबास ने शेयरों की टारगेट रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी की सलाह देते हुए, इसका टारगेट प्राइस 246 रुपये कर दिया है.
Sagar Cements की वित्तीय स्थिति
Sagar Cements की स्थापना 1985 में हुई थी. दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 673 करोड़ रुपये हो गया था. इस अवधि में Sagar Cements को 10 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. इससे पिछली तिमाही में भी कंपनी को 11 करोड़ का घाटा झेलना पड़ा था. Sagar Cements कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-26 के लिए नेट कर्ज 1400-1450 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है. इस अवधि में कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर पर 470 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है.