Patna District काई जिलों में हुई बारिश, गिरा पारा….

Patna District kaee jilon mein huee baarish, gira paara:

मंगलवार को Patna, जमुई, गया, नवादा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, गोपालगंज, सीवान, लखीसराय और चांका आदि जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की लगातार हो रही सक्रियता और साइक्लीनिक सर्कुलेशन की बजा से राज्य में विशेष रूप से उच्चतम तापमान सामान्य से एक से छह डिग्री तक नीचे आ गया है, मई के लिहाज से यह दिन काफी ठंडी महसूस हुई. राज्य में दिन का औसतन तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच राहा. जबकि सामान्य तौर पर राज्य का तापमान लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षीभ से 18 मई तक राजा के विभिन्न हिस्सों में होती रहेगी बारिश

इन दिनों 40 डिग्री सेल्सियस वा इससे अधिक दर्ज किया जाता रहा है. आइएमडी के आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक पूरे राज्य में कमोवेश वाही स्थिति 13 अप्रैल तक रहने की संभावना है. राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान गया में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. फिलहाल जेठ के माह में दरभंगा में उच्चतम तापमान सामान्य से करीब छह डिग्री नीचे, मुजफ्फरपुर, सारण, खगड़िया, पटना, भागलपुर में सामान्य से पांच डिग्री तक नीचे दर्ज किया गया है.

patna

Patna:राजधानी में सुबह चली पुरवा हवा, शाम में हुई बारिश 

Patna, शहर में मंगलवार की सुबह से ही पुरवा हवा चलने से दिन में गर्मी से थोड़ी राहत मिली. वहीं, रात सवा आठ चजे से करीब आधे घंटे तक शहर कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश शुरू हुई. इसके बाद मौसम ठंडा ही गया, करीब डेढ़ माह से गर्मी का सितम झेल रहे शहरवासियों ने बारिश की बूंदों का जनकर आनंद लिया. सुबह से पूरया तथा के कारण वातावरण में नमी रही और शहर के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री से अधिक गिरावट दर्ज की गयी, दिन भर छली नम पूर्वी हवाओं और तेज धूप नहीं होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, मंगलवार की अधिकतम पारा 33 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा.

patna

Leave a Comment