Phulwari Sharif bus stand mein electric bus ko chaarj karane ke lie naya kanekshan:
Phulwari Sharif में बने नये परिवहन परिसर में 3600 केवीए का नया electric bus सर्विस कनेक्शन लगाया जा रहा है, ताकि इस नये कनेक्शन से राजधानी में चल रही नयी इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जा सके. मिली जानाकारी के अनुसार इस चार्जिंग कनेक्शन को बनाने में करीब 13 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पेसु वेस्ट के अधिकारियों ने बताया कि इस सर्विस कनेक्शन लगाने के लिए बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉपरेशन ने अर्जी दी है, क्योंकि आने वाले समय में राजधानी में इलेक्ट्रिक बसों की सेवा और बढ़ायी जायेगी.
परिवहन विभाग की तरफ से कई नयी बसों का परिचालन राजधानी में शुरू करने की योजना बनायी जा रही है, जिसमें 25 नयी सीएनजी बसों के साथ ही अंतर जिला डीजल बस सेवा की 69 बसें शुरू की जा रही हैं. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल पटना जिले में 25 इलेक्ट्रिक बसें चलायी जा रही है.