PATNA( Phulwari Sharif ):आज 09.01.24 को #फूलवारीशरीफ थानांतर्गत हिन्दुनी गांव की 02 बच्ची कल सुबह घर से निकली थी,उनमें से एक का शव एवं दूसरी घायल अवस्था में साथ में गांव के पास मिली हैं।
@SDPO_Phulwari एवं #थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
घटनास्थल को संरक्षित रखते हुए साक्ष्य संकलन हेतु #Dog_Squad एवं #FSL_team को बुलाया गया है।