New Delhi: Asam में Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई झड़पों को लेकर Congress ने राज्य की मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की सरकार पर जुबानी हमले जारी रखे हैं। इसे लेकर अब Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। खरगे ने शाह से राहुल गांधी की सुरक्षा के बार-बार खतरे में पड़ने की बात कही है। उन्होंने इसे लेकर असम पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं।
‘Rahul Gandhi की सुरक्षा के साथ खिलवाड़’
खरगे ने कहा कि 22 जनवरी को नगांव जिले में BJP कार्यकर्ताओं ने Rahul Gandhi के बेड़े को रोक लिया, जिससे उनकी सुरक्षा के लिए एक बेहद खतरनाक स्थिति पैदा हो गई थी। इन सब चौंकाने वाली घटनाओं के बीच जब-जब BJP कार्यकर्ता Rahul Gandhi के करीब आए, तब-तब Asam पुलिस दर्शक बनी खड़ी रही, जिससे कुछ शरारती तत्व लगातार Rahul के सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश करते रहे।
क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?
Congress अध्यक्ष ने अपनी चिट्ठी में कहा कि मणिपुर से मुंबई के लिए 14 जनवरी को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा के Asam पहुंचने के बाद कुछ ऐसे मौके आए जब Asam पुलिस जेड प्लस सिक्योरिटी पाए हुए Rahul Gandhi की सुरक्षा में आना चाह रही थी। खरगे ने आरोप लगाया कि अरुणाचल प्रदेश से जब Congress की यात्रा वापस Asam के सोनितपुर जिले में आई तब, वहां के स्थानीय Suprintendent, जो कि CM सरमा के भाई भी हैं, ने BJP कार्यकर्ताओं के Congress की यात्रा पर हुए हमले को किसी दर्शक की तरह देखा।
खरगे ने कहा कि इस दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने Congress की सोशल मीडिया टीम के साथ पार्टी के महासचिव जयराम रमेश के साथ झड़प की और उनकी कार पर भी हमला कर दिया। इन लोगों ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के खिलाफ नारेबाजी की और वाहनों पर लगे यात्रा के पोस्टर तक फाड़ दिए।
Congress नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज
खरगे ने अमित शाह से मांग की कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और यह सुनिश्चित करें कि यात्रा तैयारी के तहत आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि मामले में केंद्रीय गृह मंत्री का दखल जरूरी है, ताकि यात्रा के साथ ऐसी कोई अनहोनी न हो जाए, जिससे Rahul Gandhi या भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल कोई Congress कार्यकर्ता चोटिल हो।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.