Mumbai। टैलेंट हर शख्स के अंदर होता है बस उसे पहचानने की समझ होनी चाहिए और कुछ कर गुजरने की चाहत तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता है। Mumbai का एक छोरा भी टैलेंट के मामले में किसी से कम नहीं था । अपनी मेहनत औऱ दिमाग से उसने देखते ही देखते 100 करोड़ का Company खड़ा कर दिया है।
महज 13 साल की उम्र में शुरू किया बिजनेस Mumbai में रहने वाले तिलक मेहता ने महज 13 साल की उम्र में बिजनेस शुरू किया। उसके पास बिजनेस में पैसे लगाने के लिए नहीं थे ऐसे में डिलीवरी सर्विस का काम शुरू किया। उसने अपनी पूंजी लगाए बिना अपने दिमाग के दम पर यह पूरा बिजनेस शुरू किया और सफलता पाई।
कैसे आया आइडिया एक बार तिलक अपने अंकल के घर गए और अपनी बुक वहीं भूल गए। अगले दिन Exam होने की वजह से उन्हें किताब उसी दिन चाहिए थी। कोई भी डिलीवरी कंपनी same day किताब डिलीवर करने को तैयार नहीं थी। कुछ कंपनियां Extra charge भी बहुत ज्यादा ले रही थीं। इसके बाद तिलक ने इस समस्या का हल निकालने के लिए Paper n Parcels कंपनी शुरू की।
कुरियर डिलवरी का काम करती है तिलक की कंपनी तिलक मेहता ने महज 13 साल की उम्र में वर्ष 2018 में Mumbai में एक डिलीवरी कंपनी शुरू की। तिलक ने Paper & Parcel नाम से कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया। तिलक के पास ज्यादा पैसे नहीं थे तो उसने Mumbai के डिब्बेवालों से संपर्क किया और उनके जरिए इलाकों में same day delivery शुरू की। पार्सल पहुंचाने पर डिब्बेवाले को भी एक ही इलाके में दो डिलीवरी करने पर डबल पैसे मिलने लगे। देखते ही देखते बिजनेस करोड़ों का हो गया।
खुद के रोजगार के साथ दूसरों को भी नौकरी दी तिलक मेहता ने इतनी छोटी से उम्र में इतनी बड़ी कंपनी खड़ी कर दी। उसने खुद का बिजनेस शुरू कर अपने लिए तो रोजगार का साधन बनाया है, दूसरों के लिए भी रोजगार के रास्ते खोल दिए। आज उशकी कंपनी में कई हजार कर्मचारी काम करते हैं।

Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.