Android Smartphone में ये पांच Apps जरूर होने चाहिए, कभी भी पड़ सकती है जरूरत

Must having Apps in Smartphone: आज के समय में ज्यादातर लोग Android Smartphone का इस्तेमाल करते हैं. Technology दिनों-दिन आगे बढ़ रही है और लोग अपना ज्यादातर काम Smartphone की मदद से कर सकते हैं. Documents  को upload करना हो या कोई जानकारी शेयर करनी हो. बिजली का बिल भरना हो या टिकट बुक करना हो. आज कल हर काम आप online कर सकते हैं. सरकार भी कई ऐसे Apps ला चुकी है, जो आपकी मदद करते हैं. आज हम आपको उन Apps के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप अपने Smartphone में install कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर यह Apps आपके बहुत काम आएंगे.
  1. mAadhaar
mAadhaar App को भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लॉन्च किया है. यह App आपके बहुत काम आ सकता है. यह आपको बहुत सारी सुविधाएं देता है. इस App में आप अपने Documents को डिजिटली upload करके रख सकते हैं. आप इसमें अपने Adhar Card कई अन्य दस्तावेज डिजिटली save कर सकते है और जरूरत पड़ने पर उन्हें दिखा सकते हैं. इससे आपको Documents अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  1. My Gov
इस App को भी सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है. इस App के माध्यम से आप सरकारी विभागों और मंत्रालयों को सुझाव दे सकते हैं. अगर आप किसी योजना को लेकर सरकार को सुझाव देना चाहते हैं तो यह App आपके काम आएगा. इस App को आप Google Play Store से download कर सकते हैं.
  1. mPARIWAHAN
अगर आप अपनी Car से Travel करना पसंद करते हैं तो यह App आपके लिए काम का साबित हो सकता है. यह Appआपको यात्रा के दौरान Documents कैरी करने से छुटकारा दिलाता है. आप इसमें अपना ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी रख सकते हैं. अगर कहीं आपके Documents चेक किए जाचे हैं तो आप इस App के जरिए उन्हें डिजिटल कॉपी दिखा सकते हैं. इस App के माधय्म से सेकंड हैंड गाड़ी की जानकारी भी जांची जा सकता है.
  1. UMANG
इस Application को Ministry of Electronics & Information Technology और National e-Governance Division ने साथ मिलकर तैयार किया है. यह यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं ऑफर करती है. इसकी मदद से आप सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. यहां Employees Provident Fund (EPF) की जानकारी, PAN Card, Adhar Card, Digi Locker, Gas Booking, Mobile bill payment और Electric Bill का भुगतान समेत कई सेवाएं मिलती हैं.
  1. Digi Locker
इस App को Google Play Store से Download किया जा सकता है. नौकरी करने वालों से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स तक सभी के लिए यह App काफी उपयोगी है. आप इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत कई डॉक्यूमेंट्स save कर सकते हैं. वहीं, स्टूडेंट्स इसमें अपने कॉलेज के सर्टिफिकेट रख सकते हैं. इससे आपको अपने साथ Documents की Hard copy रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Leave a Comment

Exit mobile version