Bihar के किसान का ये होनहार बेटा 13 साल की उम्र में IIT-JEE, 24 में नौकरी, अब कर रहे हैं ये काम…

BIHAR: Success Story IITian Satyam KUMAR  

Bihar के आरा में किसान परिवार से निकल कर एक छात्र अमेरिका के Texas University और Apple जैसी दुनिया की दिग्गज कंपनी तक का सफर तय कर चुका है. ये छात्र है बाकियों से अलग हटकर है. मात्र 13 साल की उम्र में IIT crack करने का रिकॉर्ड भी इनके नाम पर है.

हम Bihar के भोजपुर सबसे प्रसिद्ध गांव बखोरापुर के सिद्धनाथ सिंह के पुत्र Satyam Kumar की बात कर रहे हैं. Satyam छात्र जीवन से लेकर अब तक ऐसे कई ऐसे काम कर चुके हैं, जो कि ज्यादातर लोग अपने पूरे जीवन में पूरा नहीं कर पाते हैं. हालांकि लोगों के मन में बार बार सवाल आ रहा है कि Bihar का ये होनहार बेटा क्‍या कर रहा है? आइए जानें सफर…

Satyam Kumar की सफलता की कहानी 13 वर्ष के उम्र से ही शुरू हो गई थी. वह बचपन से ही बहुत होनहार थे. Satyam के परिजनों के मुताबिक, कई बार उनकी काबिलियत की वजह से स्कूल को बदलना पड़ा और कुछ समय के लिए Bihar के एक व्यक्ति की सलाह पर satyam को कोटा भेजा गया.

इसका नतीजा ये निकला की satyam ने सिर्फ 13 वर्ष के उम्र में ही IIT का entrance exam अच्छे अंकों से पास कर लिया. इसके बाद IIT कानपुर से B.Tech और M.Tech किया. इसके बाद अमेरिका की University of Texas से brain computer पर PHd करने चले गए. Satyam Kumar ने अपने पहले attempt में AIR 8137 हासिल किया लेकिन वह अपनी rank से खुश नहीं थे.

उन्होंने फिर से IIT-JEE में बैठने का फैसला किया. Satyam ने अपनी मेहनत जारी रखी और अपना पूरा समय तैयारियों में लगा दिया. उन्होंने 2012 में 13 साल की उम्र में दूसरी बार IIT-JEE की परीक्षा दी. सत्यम की मेहनत रंग लाई और इस बार उन्होंने AIR 670 हासिल की. Satyam Kumar 2012 में All India Rank (AIR) 670 के साथ IIT-JEE पास करने वाले सबसे कम उम्र के Indian बने.

इसके बाद, उन्होंने IIT कानपुर में सीट हासिल की. उन्होंने IIT कानपुर से Electrical engineering में BTech-MTech पूरा किया. बाद में वह PHd करने के लिए Austin में University of Texas चले गए. वह केवल 24 साल के थे जब उन्होंने अपनी PHd पूरी कर ली थी.

पढ़ाई के बाद उन्होंने Apple में machine learning intern के रूप में काम करना शुरू किया, जहां उनके LinkedIn page के मुताबिक, उन्होंने चार महीने तक काम किया. वह वर्तमान में Texas University में Graduate Research Assistant हैं.

Leave a Comment

Exit mobile version