Bihar Seat Sharing: 17 पर खतरा…! JDU सुनने को तैयार नहीं, सीटों के बंटवारे पर तेजस्वी यादव का बयान!

पटना: बिहार में महागठबंधन के बीच Seart Sharing का मसला कैसे सुलझेगा इसको लेकर सभी दलों में टेंशन है. JDU ने 17 सीटों पर दावा ठोक दिया है तो वहीं बाकी दल भी अपने-अपने अनुसार डिमांड कर रहे हैं. इन सबके बीच JDU का कहना है कि फैसला RJD को करना है. अब सीटों के बंटवारे को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
Friday (12 January) को पत्रकारों से बातचीत में Seat Sharing को लेकर पूछे गए सवाल पर Tejaswi Yadav भड़क गए. कहा, “आप बात ही नहीं करने आए हमसे. आप बात कीजिएगा?” एक और सवाल पर कि JDU मंत्री अशोक चौधरी ने एक ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री Nitish Kumar जिस तरफ रहते हैं उस तरफ का पलड़ा भारी होता है. 17 सीटों पर दावा कर रहे हैं. इस पर Tejaswi Yadav ने कहा कि Seat Sharing का मसला जो भी हो चाहे वह कोई भी दल हो पत्रकारों को तो नहीं बताता है तो हम क्यों बताएं.

Seat Sharing को तेजस्वी यादव ने बताया अंदर की बात
महागठबंधन के बीच Seat Sharing को लेकर Tejaswi Yadav ने कहा, “यह सब अंदर की बात होती है. सीट तो बंटबे न करेगा.” मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बिहार आ रहे हैं, यादव समाज को एक तरफ करने की BJP कोशिश कर रही है इस पर Tejaswi Yadav ने कहा कि देश में सबको अधिकार है और कोई कहीं भी आ सकता है जा सकता है. आने जाने में क्या दिक्कत है.

नियुक्त पत्र वितरण पर कहा- ‘हमलोग पूरा कर रहे वादा
Patna Gandhi Maidan में 13 January को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. इसको लेकर Tejaswi Yadav ने कहा कि हम लोगों ने जो वादा किया है उसको पूरा कर रहे हैं. इससे पहले भी लगभग एक लाख 20 हजार शिक्षकों को Nitish Kumar के नेतृत्व में नियुक्ति पत्र का वितरण किया था. जो लोग कहा करते थे कि नियोजित शिक्षकों का भगवान भी आ जाएं तो कुछ नहीं होगा. तो महागठबंधन की सरकार ने Nitish Kumar के नेतृत्व में उन सभी शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया है. एक बार फिर कल (13 January) बड़ा कार्यक्रम है. Bihar ऐसा पहला राज्य है, किसी को दिखे या नहीं दिखे हम लोगों को फर्क नहीं पड़ता है. हमलोगों की ख्वाहिश है कि जनता को इसका लाभ मिले.

Leave a Comment

Exit mobile version