‘मैं 35 साल के तजुर्बे से कह रहा, BJP को बहुमत भी नहीं मिलेगा’, योगेंद्र यादव ने फेल की प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी..

Lok Sabha Election: बहुमत को लेकर राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने बड़ा दावा किया. योगेंद्र यादव ने कहा, BJP की 272 सीटें नहीं मिल रही हैं. इस चुनाव में बीजेपी को 50 से ज्यादा सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.

एक इंटरव्यू में योगेंद्र यादव ने कहा, अपने 35 साल के तजुर्बे के आधार पर कह रहा हूं कि BJP की 272 सीटें कतई नहीं आ रही हैं. बीजेपी को कम से कम 50 सीटों का नुकसान दिख रहा है.  योगेंद्र यादव ने इस दौरान प्रशांत किशोर के दावों का भी जिक्र किया.

 प्रशांत किशोर के BJP दावे पर क्या बोले योगेंद्र यादव?

योगेंद्र यादव ने कहा, मैंने आमतौर पर देखा है कि प्रशांत किशोर अपने राजनीतिक रुझानों को अलग रखकर मूल्यांकन करते हैं. मैंने देखा कि उन्होंने कहा है कि मोदी जी की छवि में डेंट लगा है.Ram Mandir उस तरह का मुद्दा नहीं है. वे कह रहे हैं कि BJP के खिलाफ एक तरह की एंटी-इनकम्बेंसी है. लेकिन बीजेपी की सीट 303 से बढ़ेगी. लेकिन ये बात तर्कसंगत नहीं लगती.

बिहार, बंगाल और ओडिशा पर क्या बोले योगेंद्र यादव?

योगेंद्र यादव ने कहा, कांग्रेस बहुत ज्यादा जगह पर BJP को डैमेज कर पा रही है. एक जो जगह नुकसान पहुंचाती दिख रही है बंगाल में सीधा मुकाबला बीजेपी और टीएमसी में हैं. मैं यहां ड्रॉ मानता हूं. ओडिशा में बीजेपी को कम से कम 10 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए को कम से कम 15 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.

प्रशांत किशोर ने क्या किया था दावा?

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में दावा किया था केंद्र में मौजूद मोदी सरकार के खिलाफ न कोई खास असंतोष है . पीके ने कहा था, मोदी के नेतृत्व में NDA तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा, BJP इस बार 2019 की 303 सीटों के करीब या उससे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.

देश में हो रहे लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरणों की तरफ बढ़ चला है. लोकसभा चुनाव के सात में से पांच चरणों का मतदान हो चुका है. छठे चरण की वोटिंग 25 मई को है और 1 जून को अंतिम यानी सातवें चरण का मतदान होगा.  4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आएगे. इस समय हर जगह लोकसभा चुनाव पर पार्टी की हार जीत का आकलन किया जा रहा है.

आम चुनाव का आधे से ज्यादा सफर खत्म

देश में लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 89, तीसरे चरण में 94 और चौथे चरण में 96 लोकसभा सीटों पर और पांचवे चरण में 49 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. ऐसे में अगर देखा जाए तो देश में आम चुनाव का आधे से ज्यादा सफर खत्म हो चुका है. अब छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होना बाकी है.

Leave a Comment

Exit mobile version