एक Entrepreneur की सक्सेस स्टोरी; 30 साल की उम्र और 100 करोड़ का बिजनेस

America में अहाना गौतम अपने करियर में अच्छे से सैटल हो गई थीं. लेकिन, 30 साल की उम्र में नौकरी से अहाना का मोहभंग हुआ और उन्हें अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला किया.हम जिस यंग वुमेन Entrepreneur के बारे में बताने जा रहे हैं, उनकी कहानी लाखों युवा उद्यमियों को प्रेरणा देने वाली है.

Young वुमेन Entrepreneur की सक्सेस स्टोरी

IIT में एडमिशन लेना इंजीनियरिंग एग्जाम की तैयारी करने वाले हर युवा का सपना होता है. IIT से पढ़ाई के बाद लाखों के पैकेज की नौकरी भी हर छात्रा की हसरत होती है. लेकिन, IIT से पढ़ाई के बाद इंटरनेशनल कंपनी में नौकरी मिली, फिर अमेरिका में जॉब के साथ-साथ पढ़ाई का भी मौका मिला. अपने करियर के सबसे अहम मकाम पर पहुंचने के बाद इस लड़की ने नौकरी छोड़ दी. वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे, क्योंकि Snacks यानी नाश्ते का सामान बेचने के लिए इस लड़की ने यह कदम उठाया. यह यंग वुमेन Entrepreneur धीरे-धीरे अपने बिजनेस से Startup Industry में अपनी पहचान बना रही है.

पिछले 10 वर्षों में भारत में Startup कल्चर तेजी से बढ़ा है. कई युवाओं ने अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू किया. यंग Entrepreneur की इस लिस्ट में नाम आता है अहाना गौतम  (Entrepreneur) का आपने शायद यह नाम पहले नहीं सुना होगा. आइये आपको बताते हैं अहाना गौतम की सक्सेस स्टोरी.

IIT से पढ़ाई, अमेरिका में नौकरी

IIT से इंजीनियरिंग के बाद अमेरिका में अहाना गौतम अपने करियर में अच्छे से सैटल हो गई थीं. लेकिन, 30 साल की उम्र में नौकरी से अहाना का disillusionment हो गया. खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए अहाना ने अमेरिका से भारत लौटने का फैसला किया. US में जॉब हर छात्र का सपना होता है लेकिन अहाना लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने बहुत बड़ा रिस्क लिया.

हैरानी की बात है कि अहाना गौतम ने जिस बिजनेस के बारे में सोचा और शुरू किया, उसकी उन्हें ज्यादा समझ नहीं थी. अहाना ने healthy snacks बेचने के लिए अपना Startup ‘Open Secret’ शुरू किया.

कैसे मिला बिजनेस आइडिया

राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली अहाना का वजन किसी समय बहुत ज्यादा था. अमेरिका में रहने के दौरान उन्हें होल फूड्स स्टोर जाने का मौका मिला, जहां उन्हें स्वस्थ भोजन की जरुरत और महत्व का एहसास हुआ. बस फिर क्या था अहाना ने healthy snacks के बिजनेस को शुरू करने का फैसला कर लिया.

अमेरिका के नौकरी छोड़कर अहाना ने भारत की फ्लाइट पकड़ ली. अपने इस बिजनेस वेंचर को शुरू करने के लिए उन्हें अपनी मां से भी मदद मिली. साल 2019 में अहाना ने open secret startup शुरू किया.

दरअसल इस Startup शुरू करने से पहले अहाना गौतम ने कई FMCG कंपनियों में भी काम किया. इस दौरान उन्हें रिफाइंड शुगर, मैदा, आर्टिफिशियल कलर और टेस्ट से भरे junk food के बारे में पता चला. इसके बाद उनके मन में junk food मुक्त Snacks का ख्याल आया.  आज की तारीख में अहाना गौतम के Startup Open Secret का Valuation 100 करोड़ रुपये है.

Leave a Comment

Exit mobile version