Kota NEET News: Indore/Kota/Jaipur जिस कोटा अपहरणकांड में मप्र और राजस्थान के सीएम, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जांच और न्याय का भरोसा दे रहे थे, दरअसल वह छात्रा का ड्रामा निकला। शिवपुरी की काव्या धाकड़ ने ही साथियों के साथ साजिश रची। प्लानिंग Indore में हुई। जयपुर में सिम खरीदकर पिता को फोटो भेजे और 30 लाख की फिरौती मांगी।
Kota पुलिस को इंदौर के एक साथी ने बताया कि छात्रा ने ये पैसे विदेश जाने के लिए मांगे थे। एसपी अमृता दुहान ने बताया कि जो फोटो Indore में उसके दोस्त के घर में शूट कराए गए थे। छात्रा की तलाश की जा रही है। छात्रा व उसके दोस्तों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बस की टिकट ली पर इंदौर से ट्रेन से जयपुर पहुंचे।
बेटी का ड्रामा, Indore में फोटोशूट, विदेश जाने को मांगी 30 लाख फिरौती
छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया कि 2022 और 2023 में बेटी इंदौर में नीट की कोचिंग कर रही थी। यहां कुछ युवकों से परेशान किया तो अप्रैल 2023 में वापस लिया था। थाने में आवेदन देकर युवक रिंकू धाकड़ की समझाइश भी करवाई। पिता के मुताबिक रिंकू ने दोस्त विजेंद्र यादव, हर्षित यादव,
इंदौर में साथी के घर में हाथ पैर बंधवा कर फोटो शूट, जयपुर में सीसीटीवी में कैद हुई
पिता को अफसोस-गलती हो गई मैंने उसका मोबाइल नंबर चालू कराया
अमन और अनुराग को बेटी का नंबर देकर जाल में फंसाया। ये लड़के बेटी को परेशान करते थे। मैंने बेटी का मोबाइल नंबर बंद करवा दिया था। खातों से अटैच होने के कारण नंबर दोबारा चालू कराया। यहीं बड़ी गलती हो गई। अप्रैल से अगस्त तक बेटी घर में ही रही। 3 सितंबर को ही उसे कोटा शिफ्ट किया था।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?