क्यों डूब गया ABCL? सड़क पर आ गए थे Amitabh Bachchan!

Amitabh Bachchan (ABCL): सदी के महानायक Amitabh Bachchan जो कि फैंस के सर आंखों पर रहते हैं एक बार उन्होंने अपनी लाइफ में ऐसा failure भी देखा जिसकी वजह से उनकी सालों पुरानी बादशाहत मिट्टी में मिल गई जिस शहंशाह के पास एक टाइम पर इतनी फिल्मों के contracts होते थे और वो खुद सिलेक्ट करते थे कि उन्हें कौन सी फिल्म करनी है और कौन सी फिल्म नहीं करनी है फिर एक ऐसा भी दौर आया जब उनके पास एक फिल्म भी नहीं थी और फिल्म मांगने के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा था.

Amitabh Bachchan पर इतना कर्जा हो चुका था कि उन्हें अपने बंगले प्रतीक्षा को गिरवी रखना पड़ा और Bank उन पर पैसे लौटाने का दबाव बना रही थी, और यह सब हुआ था उनकी सिर्फ एक गलती की वजह से और गलती यह थी कि वो अपनी एक्टिंग को छोड़कर जिसके लिए पूरी दुनिया उनकी दीवानी थी बिजनेस में उतर गए थे और उन्होंने अपनी Company का नाम रखा था ABCL यानी कि Amitabh Bachchan Corporation Limited.

ABCL कंपनी से शुरुआत में तो उन्हें काफी फायदा हुआ लेकिन अगले ही साल कुछ ऐसा हुआ कि सदी के महानायक अर्श से फर्स पर आ गिरे.  लेकिन ऐसा क्या किया उन्होंने कि इस बिजनेस के दौरान उन्हें 90 करोड़ के आसपास का कर्जा चुकाना पड़ा.

90 के दशक का जब Big B यानी Amitabh Bachchan की उम्र लगभग 53 साल की हो चुकी थी सो उनको फिल्मों में हीरो का रोल मिलने का जो ट्रेंड था अब वो धीरे-धीरे खत्म हो रहा था साइड रोल वो करना नहीं चाहते थे क्योंकि शुरुआत से वो हीरो की इमेज में देखे गए थे अगर वो साइड रोल करते तो ना तो उनके फैंस को हजम होता और ना ही उनकी महानायक की इमेज को सूट करता.

अगर वो कोई टीवी शो करते तो उनके स्टारडम पर सवाल खड़े हो जाते कि लोग टीवी से फिल्मों में जाते हैं यहां तो महानायक फिल्मों से टीवी पे आ गए साथ ही Big B को ये भी समझ में आ गया था कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ेगी उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद होने लगेगा क्योंकि उस वक्त बॉलीवुड के हिसाब से फिल्म में लीड रोल के लिए जवान एक्टर्स की जरूरत होती थी सो यही सब सोचकर Amitabh Bachchan ने भी वही किया जो बाकी के फिल्म स्टार्स करते हैं यानी कि खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस खोलना.

ABCL नाम रखा Amitabh Bachchan ने Company का 

Amitabh Bachchan ने 1995 में एक Film Production and Event Management Company खोली जिसका नाम रखा Amitabh Bachchan Corporation Limited (ABCL) इस कंपनी ABCL ने सबसे पहले 1995 में एक फिल्म टेलीविजन शो बनाया जिसका नाम था ‘देख भाई देख’ जिसे लोगों ने काफी पसंद किया उसके बाद इसी साल 1995 में ही ABCL ने एक के बाद एक दो फिल्में हिंदी dubbed version में लॉन्च की जिनमें से एक थी ‘बॉम्बे’ जो कि एक तमिल रोमांटिक ड्रामा थी इसमें लीड रोल में थे मनीषा कोयराला और अरविंद स्वामी

दूसरी फिल्म थी ‘सजाए काला पानी’ जो कि एक मलयालम फिल्म थी और इसमें लीड रोल में थे मोहनलाल प्रभु तब्बू और अमरीशपुरी और साथ ही साथ एक तेलुगु फिल्म भी बनाई थी जिसका नाम था गुलाबी.

ABCL ने अपने पहले ही साल में लगभग 15 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था उसके बाद में ABCL ने डिसाइड किया कि वो और अच्छा कंटेंट लोगों को प्रोवाइड करेंगे ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा एंटरटेन हो सके फिर अगले ही साल 1996 में Miss World Organize करने वाली एक ब्रिटिश कंपनी ने ABCL को अप्रोच किया और प्रपोजल रखा कि इस बार इंडिया में Miss World का contest रखा जाए.

Amitabh Bachchan ने यह सोचकर प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया कि इंडिया में ऑडियंस को कुछ नया देखने को मिलेगा, Event जहां लोगों को अट्रैक्ट करेगा तो वहीं इसके लिए sponcership भी आसानी से मिल जाएगी लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि उस वक्त तक इंडियन लोग इतने एडवांस वेस्टर्न कल्चर को एक्सेप्ट करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे जिसकी वजह से बड़ी-बड़ी कंपनीज ने इसमें पैसे नहीं लगाए

Amitabh Bachchan तो ठहरे बिग बी उन्होंने अकेले ही इस event को इंडिया में कराने का जिम्मा ले लिया और ABCL कंपनी ने इस beauty contest को Organize करने के लिए कई जगह से लोन भी लिए साथ ही बैंगलोर में ये कंटेस्ट कराने का फैसला लिया गया और जैसे-जैसे इस event की खबर आम लोगों तक पहुंची लोगों ने इसमें इंटरेस्ट दिखाने के बजाय इसके खिलाफ Protest करना शुरू कर दिया.

इस Event के खिलाफ नारेबाजी होने लग गई ये Protest देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि ABCL को Miss World Event Organize करने वाली टीम को high security के साथ East Africa में आनन फानन में शिफ्ट करना पड़ा अब इतना सब होने के बाद जिस event का खर्चा 2 million dollars लगभग ₹1 करोड़ के आसपास था वो बढ़कर 5 million dollars हो गया मतलब लगभग 35 से 40 करोड़ के आसपास जिसके लिए अब Big B को अपनी पूरी कंपनी ABCL दाव प लगानी पड़ी.

Miss World event के लिए भारी मात्रा में कर्ज लेना पड़ा जिसके बाद event तो हुआ लेकिन ABCL को इस event से कुछ फायदा नहीं हुआ क्योंकि ABCL इस event के लिए कोई भी sponcer नहीं लेकर आ पाई और पूरा का पूरा 40 करोड़ ABCL को ही देना पड़ा.

Amitabh Bachchan ने सोचा जो हुआ सो हुआ लेकिन अब ऐसी फिल्म बनाएंगे जो ब्लॉकबस्टर होगी और जो घाटा वो झेल रहे हैं शायद वो recover हो जाएगा लेकिन एक बार फिर से बिग बी ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी और वो गलती थी 1996 में आई फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’

वो ऐसा दौर था जब इंडियन सिनेमा में अच्छे खासे एक्टर्स आ चुके थे और भले ही सोशल मीडिया आज के जितना नहीं था लेकिन स्टार्स की अपनी fan following थी फिल्म की कहानी कैसी भी हो अगर लोगों का फेवरेट एक्टर किसी फिल्म में काम कर रहा है तो लोग फिल्म देखने जरूर जाते थे और फिल्म हिट हो जाती थी

फिल्मों में स्टोरी से ज्यादा स्टार्स चलते थे और उस वक्त ‘राजा हिंदुस्तानी’ ‘घातक’ ‘जीत’ और ‘अग्नि शक्षी’ जैसी फिल्में काफी हिट हुई थी क्योंकि इन फिल्मों में काम करने वाले जो स्टार्स थे वो बड़े-बड़े थे जैसे कि आमिर खान जैकी स्टॉफ सनी देवल वगैरह वगैरा.

लेकिन ABCL ने फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से न्यू कमर्स को लॉन्च किया जिसमें Arshad Warshi जैसे एक्टर्स थे अब इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद इन एक्टर्स की लाइफ तो चमक गई लेकिन ये फिल्म बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुई और ABCL को जबरदस्त नुकसान हुआ.

इसके बाद ABCL ने डिसाइड किया कि किसी सुपरस्टार को लेकर फिल्म बनाई जाएगी लेकिन कंपनी का बजट थोड़ा सा हिला हुआ था लेकिन ABCL के पास खुद का सुपरस्टार था और वो थे Big B. 1997 में उन्हें हीरो बनाकर फिल्म बनाई गई जिसका नाम था ‘मृत्युदाता’ और यह फिल्म पिछली फिल्मों की तुलना में बहुत ज्यादा फ्लॉप रही.

Amitabh Bachchan ने सोचा अब किसी ऐसी फिल्म में पैसे लगाऊंगा जिसमें Well Known Film Stars हो. उस वक्त यानी कि 1997 में ही सुनील शेट्टी पूजा भट्ट और सोनाली बेंद्रे को लेकर डायरेक्टर दीपक शिवदासानी ‘भाई’ फिल्म बना रहे थे और ये सारे चेहरे फैंस के चहते भी थे

ABCL ने उसमें पैसे लगाने की deal दीपक शिवदासानी से कर ली इस फिल्म के लिए स्टार्स ने काफी मेहनत भी की फिल्म आधी शूट हो गई थी और आधी बाकी थी दूसरी तरफ Big B के कर्जदार उन्हें पैसे लौटाने के लिए परेशान कर रहे थे Big B ने इस फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोकते हुए यह ऐलान किया कि मैं इस फिल्म को प्रोड्यूस नहीं कर पाऊंगा

इस फिल्म के लिए एक्टर्स ने पूरी मेहनत की थी सेट पूरा लग चुका था अब ऐसे में हर कोई टेंशन में आ गया कि फिल्म पूरी कैसे होगी ऐसे में सुनील शेट्टी ने दीपक शिवदासानी से कहा कि पीछे नहीं हटना है हम ये फिल्म बनाएंगे और उसके बाद में उन्होंने इस फिल्म में पैसे लगाए  सुनील शेट्टी ने ये फिल्म प्रोड्यूस की और जब ये फिल्म रिलीज हुई तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

Amitabh Bachchan को इसका काफी पछतावा भी हुआ और यह भी कहा जाता है कि अगर आज Big B इस फिल्म को नहीं छोड़ते तो उनकी ABCL कंपनी भी अच्छी खासी चल रही होती और उनका कर्ज भी चुक गया होता लेकिन सब वक्त का खेल है उसे कोई नहीं रोक सकता.

Amitabh Bachchan ने साल 1998 में फिर से दो फिल्में बनाई अजय देवगन और सोनाली बेंद्रे के साथ ‘मेजर साहब’ इसके अलावा अरविंद स्वामी और जुई चावला के साथ ‘सात रंग के सपने’ जो कि एक मलयालम फिल्म ‘थेमा विन कोंबाथ’ की रिमेक थी और पिछली फिल्मों की तरह ये फिल्में भी पर्दे पे कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई.

फिल्में फ्लॉप पे फ्लॉप हुई जा रही थी Big B पे कर्ज भी बढ़ता जा रहा था फिर भी Big B एक के बाद एक एक्सपेरिमेंट किए जा रहे थे अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को सुधारने के लिए उन्होंने 1998 में ‘बड़े मिया छोटे मिया’ फिल्म की जो कि एक कॉमेडी फिल्म थी लेकिन उतनी भी नहीं चली जितनी उस फिल्म से उम्मीद थी.

1999 और उन्होंने ‘सूर्यवंशम’ फिल्म बनाई जिसमें वो डबल रोल में दिखे लेकिन यह फिल्म भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई और कर्ज दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा था अब ABCL पूरी तरह से Bankcrupt होने के कगार पर थी कर्जा इतना बढ़ गया था

जिस Big B के घर के बाहर कभी फैंस की लाइन लगती थी अब वहां पर पैसे मांगने वालों की लाइन लगने लग गई थी लोग उन पर पैसे वापस लौटाने के लिए दबाव बना रहे थे उनकी कंपनी के जो employees थे उन्हें कई महीनों से सैलरी भी नहीं मिली थी Canara Bank और DD National भी Big B के ऊपर पैसे वापस लौटाने का दवा बना रही थी.

लोग उन्हें उनके बंगले ‘प्रतीक्षा’ को बीचने तक का suggestion देने लग गए कई लोगों ने तो उन पर case तक कर दिया जिसके बाद Big b बम्बे हाई कोर्ट पहुंचे और यह आश्वासन दिया कि मैं सबका पैसा धीरे-धीरे वापस लौटा दूंगा ऐसे में कोर्ट ने Big B को उनका बंगला तब तक ना बेचने को कहा जब तक Canara Bank का कर्जा ना चुक जाए सो उन्होंने अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’ Sahara India Finance को गिरवी रख दिया और उससे जो पैसे मिले उससे उन्होंने थोड़ा बहुत कर्जा चुका है लेकिन कर्ज की रकम लगभग 90 करोड़ थी जो उनके बंगले को गिरवी रखकर पूरी नहीं पढ़ रही थी.

अब ये सारी चीजें Big B की फैमिली को भी अफेक्ट कर रही थी उस वक्त Abhishek Bachchan, Boston university में Graduation कंप्लीट कर रहे थे लेकिन पैसे और काम की कमी की वजह से वो अपने पिता को हेल्प करना चाहते थे सो उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ड्रॉप किया और घर चले आए ताकि वो अपने पिता Amitabh Bachchan की हेल्प कर सके.

 

Abhishek Bachchan ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उस दौरान एक दिन उनके पिता ने उन्हें अपने पास बुलाया और उनसे कहा जब कामयाबी पाने के बाद आपके काम में प्रॉब्लम आने लगे तो वापस उसी काम को करना पड़ता है और ऐसा कहकर उनसे पूछने लगे क्या मैं सही कह रहा हूं यानी कि अगर लोग मुझे एज एन एक्टर देखना पसंद करते हैं और मैं एक एक्टर हूं तो मुझे एक्टिंग फिर से शुरू करनी चाहिए.

ऐसा कह के वो  तैयार हुए और पैदल ही अपने दोस्त फिल्म डायरेक्टर यशराज चोपड़ा के घर पहुंच गए और उनसे कहा कि अभी मैं बहुत मुश्किल में हूं और मुझे काम की जरूरत है अगर आपके पास कोई काम है तो प्लीज मुझे दे उस वक्त यश चोपड़ा शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय को लीड में लेकर ‘मोहब्बतें’ फिल्म बना रहे थे जिसमें उन्होंने बोमन ईरानी का रोल Amitabh Bachchan को दे दिया

मोहब्बतें फिल्म में Amitabh Bachchan ऐश्वर्या राय के पिता के रोल में नजर आए और साल 2000 में आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ में Amitabh Bachchan अब नायक से खलनायक बन गए थे और उनका डायलॉग ‘परंपरा ‘प्रतिष्ठा ‘अनुशासन पूरे इंडिया में लोगों की जुबा पर चढ़ गया जिसके बाद एक बार फिर से Big B की किस्मत का सितारा बुलंद हुआ

StarPlus और Sony Entertainment के साथ मिलकर एक टीवी शो लेकर आए जिसका नाम था ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ये एक ब्रिटिश शो ‘हु वांट्स टू बी मिलियनेयर’ के जैसा था इसे Big B ने होस्ट किया और इस शो के लिए उन्होंने लगभग 25 लाख चार्ज किए थे और उनका यह शो काफी पॉपुलर हुआ.

Amitabh Bachchan खोई हुई सारी दौलत और शौहरत वापस मिल गई. Big B ने अपने सारे कर्जे उतार दिए और Canara bank जिसने उनके खिलाफ बम्बे कोर्ट में केस किया था उसने भी पैसे मिलने के बाद अपना केस वापस ले लिया और Big B एक बार फिर से अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देने लगे और उस आने वाले कुछ सालों में उन्होंने कुछ ऐसी फिल्मों में काम किया जैसे ‘पा’ ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ ‘सरकार’ ‘फैमिली’ वगैरह वगैरह.

इन फिल्मों को देखकर बॉलीवुड में जवान एक्टर को ही लीड रोल देना चाहिए इसकी परंपरा और नजरिया दोनों ही बदल गया और इस तरह Big B ने फर्स से अर्स तक जाकर वापस फर्स पर गिरकर शुरुआत से शुरू करके फिर से वो मुकाम पा लिया जब वो पाना चाहते थे

आज Amitabh Bachchan सिर्फ एक नायक नहीं बल्कि महानायक हैं सो उनकी इस कहानी से दो चीजें सीखने को मिलती है सबसे पहला किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले हमको प्रॉपर रिसर्च करनी चाहिए अगर प्रॉपर रिसर्च नहीं की जाती तो आने वाले टाइम में बुरा परिणाम देखने को मिल सकता है

दूसरी चीज जिस काम ने या बिजनेस ने हमें बुलंदियों तक पहुंचाया है उसे कभी भी बंद नहीं करना चाहिए हो सकता है उसके साथ हम कुछ और काम शुरू कर दें या बिजनेस शुरू कर दें लेकिन उसे continue जरूर करना चाहिए.

‘ये थी ABCL के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक की पूरी कहानी’

Leave a Comment

Exit mobile version