MADINAH जाने की हिम्मत कैसे हुई…’ स्मृति ईरानी का नाम लिए बिना सऊदी सरकार पर भड़के पाक के Zaid Hamid (Defence expert)

Madinah: भारत सरकार में मंत्री स्मृति इरानी (महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक) मामलों की मंत्री ने बीते दिनों Saudi Arab (Madinah) का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने अन्य लोगों के साथ इस्लाम के दूसरे सबसे पवित्र शहर मदीना में देश के पहले गैर-मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था. इस पर पाकिस्तानी defence expert जैद हामिद सऊदी अरब पर भड़क गए. उन्होंने स्मृति ईरानी का नाम लिए बिना Saudi Arab पर भड़ास निकाली. उन्होंने Video के माध्यम से कहा कि उन्हें बहुत गुस्सा आया, जब उन्होंने देखा कि Saudi Arab ने गैर-मुस्लिम लोगों को Madinah के मस्जिद अल-नबावी के पास मौजूद जगह का दौरा कराया. Zaid Hamid ने कहा कि गैर मुस्लिम लोगों को Madinah जाने की हिम्मत कैसे हुई. मुझे इस बात से बहुत तकलीफ हुई है. उन्होंने कहा कि मस्जिद अल-नबावी शरीफ सिर्फ Saudi Arab के बाप की नहीं है. ये पूरे इस्लामिक कौम की है. मुझे हैरानी इस बात की है कि इस मामले पर पूरे मुस्लिम देश चुप क्यों है. किसी ने Saudi Arab को चैलेंज क्यों नहीं किया. Zaid Hamid से जुड़े इस Video को Social Media Platform ‘X’ पर Pakistan Untold नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था पर भी उन्होंने अजीबो-गरीब सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि हमें अपनी परमाणु तकनीक दूसरे मुल्कों को बेचनी चाहिए, जिससे हमें अरबो का फायदा हो सके. स्मृति इरानी के इस दौरे से पाकिस्तान के लोग बहुत परेशान नजर आ रहे हैं। इसकी एक वजह ये है कि पाकिस्तानियों भारत और सऊदी के नजदीकी रिश्ते खल रहे हैं। साथ ही उनको इस बात से भी परेशानी हो रही है कि कोई गैर मुस्लिम भारतीय मदीना में क्यों घूम रहा है। पाकिस्तान के कई मौलवी और दूसरे लोगों ने Social Media पर लिखा है कि सऊदी सरकार पैसे की पीछे भाग रही है और उसे अपने बिजनेस का अलावा कुछ नहीं दिख रहा है।

Leave a Comment

Exit mobile version