Mutual Fund Investment: Mutual fund में 1000 रुपये की SIP से आप बन जायेंगें करोड़पति

Mutual Fund: हर कोई जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहता है, इस चक्कर में बहुत से लोग Market में पैसा डूबा देते हैं, अगर लम्बे समय में सुरक्षित निवेश की बात आती है तो Mutual Fund सबसे है. Mutual Fund में किया गया small invesment  भी लम्बे समय में बड़ा मुनाफा दे सकता है. महज कुछ हजार के निवेश में आप करोडो बना सकते हैं.अमीर बनने की चाहत आखिर किसे नहीं होती… हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत करने की सोचता है और उसे कहीं ऐसी जगह निवेश (Investment) करना चाहता है.

सुनने में यह आश्चर्जनक लगता है परन्तु लम्बे वक्त के लिए छोटी-छोटी राशि का निवेश बड़ा फंड तैयार कर सकता है, जिससे आप रिटायरमेंट के बाद की जिंदिगी व बुढ़ापा आराम से गुजार सकते हैं.

1000 रुपये Monthly निवेश पर 1 करोड़

हर महीने 1,000 रुपये बचाएं, इसे किसी अच्छे Mutual Fund स्कीम में SIP के जरिये निवेश करें, आप चाहे तो निवेश के लिए एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं, अगर यह निवेश Small Cap या Flexy Cap फंड में हो तो और बेहतर है हालांकि ये अधिक रिस्की कैटेगरी है परन्तु Long Term में 15 से 18% का रिटर्न दे सकते हैं.

अगर 1,000 रुपये की SIP में सालाना 15% का रिटर्न मिला तो आप अगले 33 साल में 1,10,08,645 रुपया जुटा लेंगें, यहाँ आपका कुल Invesment लगभग 4 Lakh होगा जिसपर 1 Crore 6 Lakh तक intrest मिलेगा.

Future planning and Retirment Fund

इस तरह की बचत और निवेश पर long term नजरिया रखें ऊपर देख सकते हैं  Time duration लम्बा होने के कारण कम के निवेश में भी करोड़ रुपय तैयार हो गया, जल्दी निवेश की शुरुवात कर आप छोटी रकम के साथ भी Future को economic security दे सकते हैं. हालांकि Mutual Fund निवेश में इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि यह Market से linked है इसलिए रिटर्न में उतार-चढाव आ सकता है.

Disclaimer: यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती है अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Leave a Comment

Exit mobile version