Patna Student commit suicide preparing for competitive exam छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगा दी

Student ने Patna हॉस्टल में फांसी लगा दी:

Patna, वसं । बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल में बुधवार की रात 20 वर्षीय छात्र नवीन कुमार ने फांसी लगा जान दे दी।

मूल रूप से खगड़िया का रहने वाला छात्र पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। छात्र ने फांसी क्यों लगाई इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। प्रेम प्रसंग में जान देने की बात सामने आ रही है। थानेदार ने बताया कि घटना की सूचना पर छात्र के परिजन पटना पहुंच चुके हैं।

पटना में ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं, छात्र दिन-ब-दिन आत्महत्या कर रहे हैं, इसका मुख्य कारण जेईई परीक्षा या एनईईटी परीक्षा है, सरकार को इन परीक्षाओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए या इस स्टडनेट के लिए एक श्रेणी होनी चाहिए, केवल वे ही परीक्षा दे सकते हैं, बिल्कुल नहीं। अंत में मैं आप सभी से यही कहना चाहता हूं कि आत्महत्या अंतिम इच्छा नहीं है, जीवन महान आनंद है।

2 thoughts on “Patna Student commit suicide preparing for competitive exam छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगा दी”

Leave a Comment

Exit mobile version