Ramadan के पहले जुमा में Allah के आगे हुए सजदे, मांगी रहमत की दुआ…

Patna: पटना सिटी राजधानी की सभी जामा मस्जिदों में शुक्रवार को Ramadan के पहले जुमा की नमाज पढ़ी गई। हजारों की संख्या में  वृद्धः युवा और बच्चे ने अल्लाह के आगे सजदा कर देश-दुनिया में अमन व भाईचारा कायम रहने के लिए दुआ मांगी।

 

इत्र(Perfume) की भीनी- भीनी खुशबू के बीच उलेमा के तकरीर से मस्जिदों में रुहानी माहौल बन रहा था। हर तरफ छोटी ईद सा नजारा दिख रहा था।

पटना जंक्शन की मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि रोजेदार को चाहिए कि वह Ramadan में नेकी करने की आदत डाले ताकि रमजान के बाद वह नेकी करता रहे।

फुलवारी शरीफ के अहले हदीस की सलाउद्दीन मस्जिद के इमाम ने कहा , अल्लाह ने तुम्हें एक और रमज़ान दिया है, साबित करो कि तुम इसके लायक हो।

खानकाह मुनएमिया मोतन घाट के सज्जादानशी सैयद शाह शमीम अहमद मुनएमी ने अपनी तकरीर में कहा कि Ramadan में इंसान सभी तरह की बुराइयों से खुद को दूर कर, अल्लाह(Allah) को करीब करता है।

 

इबादत का यह पवित्र महीना इंसान को स्वच्छ और समाज को स्वस्थ बनाता है। रमजान के प्रशिक्षण से एक इंसान और सबके साथ अच्छा व्यवहार करने वाला बनता है।

Ramadan के पहले जुमा की नमाज पटना जंक्शन की मस्जिद, हाईकोर्ट की मस्जिद, कोतवाली की मस्जिद, लान की मस्जिद, दरियापुर की मस्जिद, मुरादपुर की मस्जिद, लाल बाग की मस्जिद, शरीफ कालोनी की दूरी मस्जिद, कुर्जी व दुजरा की मस्जिद, राजाबाजार, फुलवारीशरीफ, आलमगंज, सुलतानगंज समेत पटना सिटी के विभिन्न  मस्जिदों में अदा की गई।

Leave a Comment

Exit mobile version