Bihar लघु उद्यमी योजना 2024: 2 Lakh पाने के लिए कैसे और कहां करें Online Apply; पढ़िये यहां पूरी जानकारी

Bihar लघु उद्यमी योजना 2024 के तहत नीतीश सरकार राज्य के 94 लाख परिवारों को 2 Lakh रुपये देने जा रही है। हल ही में Bihar में caste census हुआ था जिसके आधार पर यह पाया गया है कि 94 लाख से अधिक परिवार Bihar में पूर्ण रूप से गरीब है। जिन्हें रोजगार करने का कोई भी साधन नहीं है ऐसे व्यक्तियों को अब Bihar सरकार द्वारा दो-दो लाख रुपये दिया जाएगा।

इसके लिए Online apply की प्रक्रिया शुरू हो गई है। Apply की आखिरी तारीख 20 February, 2024 है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो Bihar उद्योग विभाग की official website पर जाकर लघु उद्यमी योजना के लिए apply कर सकते हैं। Applicant के परिवार की monthly income 6000 रुपये से कम होना आवश्यक है। इस योजना के लिए applicant को फॉर्म के साथ कुछ जरूरी documents भी देने होंगे।

Bihar लघु उद्यमी योजना 2024 के लिए Online आवेदन कहां और कैसे करें

Bihar लघु उद्यमी योजना के लिए Online आवेदन 5 February से शुरू हो गए। आवेदन के लिए Bihar उद्योग विभाग की website https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाएं और Home page पर लघु उद्यमी योजना के link https://laghuudyami.bihar.gov.in/manual पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं

इसके अलावा आवेदक website  पर भी लॉगिन कर सकते हैं।

Bihar लघु उद्यमी योजना 2024 के लिए योग्यता

इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के Bihar का स्थायी होना जरूरी है। उसके परिवार की Monthly income 6000 रुपये से कम हो और उम्र सीमा 18 से 50 साल तक रखी गई है।

Bihar लघु उद्यमी योजना 2024 में आवेदन के लिए जरूरी Documents

  • आयु का सत्यापन सर्टिफिकेट (मैट्रिक सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड)
  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मासिक पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत)
  • बैंक स्टेटमेंट/रद्द चेक/पासबुक
  • हस्ताक्षर किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • दिव्यांगता/ विकलांग प्रमाण पत्र (अगर जरूरी हो तो)
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर ईमेल आईडी

उपरोक्त बताए गए जरूरी सभी दस्तावेज को पूरा करके आप Bihar लघु उद्यमी योजना 2024 का online आवेदन कर सकते हैं।

 

Bihar लघु उद्यमी योजना को ऐसे करें आवेदन

Bihar लघु उद्यमी योजना 2024 के लिए आवेदन करने हेतु उद्योग विभाग की website पर जाएं। आवेदन के लिंक पर क्लिक करें। आधार में दी गई जानकारी को फॉर्म में भरें। फॉर्म भरने के बाद अपने मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें। ध्यान रहे कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अपने आधार नंबर और OTP से दोबारा Login करें। फिर personal जानकारी और bank Details समेत अन्य जानकारी भरें। Web Camera से अपनी तस्वीर लें। आखिरी में मांगे गए Documents को upload करके, फॉर्म को submit कर दें। आवेदन के बाद रसीद का Printout निकलवाकर अपने पास रख लें।

इस Article के पढ़ने वाले सभी प्रिय पाठक को दिल से हार्दिक स्वागत करते हुए। हैं।बताइए Above जानकारी को पढ़कर आसानी से Bihar लघु उद्यमी योजना का ऑनलाइन आवेदन करके सीधे सरकार से ₹200000 बिल्कुल फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar लघु उद्यमी योजना 2024 का आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन रखी गई है। ₹200000 आवेदकों को कुल तीन किस्तों में दिया जाएगा प्रथम चरण में 25% की राशि दी जाएगी एवं द्वितीय चरण में 50% की राशि दी जाएगी और अंतिम तथा तीसरी चरण में 25% की राशि दी जाएगी। Bihar लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन को अधिकतम ₹200000 की राशि दी जाएगी जिन्हें कभी भी लौटना नहीं होगा और इन राशि को लेकर बहुत छोटे से उद्योग कर सकें।

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी, यह Article को अंत तक पढ़े होंगे एवं यह Article आपको बेहद पसंद आया होगा, जिसके लिए आप हमारे इस Article को like, share व comments जरूर करेंगे ।

Leave a Comment

Exit mobile version